भारत अगले सप्ताह नई विज्ञान नीति पेश करने को तैयार है, जिसमें अनुसंधान संस्थान स्थापित करने और 2020 तक भारत को दुनिया की शीर्ष पांच विज्ञान शक्तियों में से एक बनाने का प्रस्ताव है।
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति को मंजूरी दी गई। तीन जनवरी को कोलकाता में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान प्रधानमंत्री इसे जारी करेंगे।
विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन नीति 2013 में महिला वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने का भी प्रस्ताव है। अधिकारियों ने बताया कि नीति का उद्देश्य खोज और अनुसंधान की गति तेज करना है, ताकि त्वरित, सतत और समावेशी विकास के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिले। (भाषा)