इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के महासचिव सेवियो डिसूजा के मुताबिक इस उद्योग को पायरेसी के क्षेत्र में अन्य चुनौतियों के साथ-साथ इंटरनेट से भी गंभीर चुनौती मिलने लगी है।
इस कारण नुकसान बढ़ता जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक सन 2010 तक उद्योग का नुकसान कुल कारोबार के 40 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट से होने वाली पायरेसी से लड़ने के लिए हमें एक नई रणनीति अपनानी होगी। कैसेट, वीडियो और रेडियो, टीवी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की पायरेसी ढूँढना आसान है पर किसी वेबसाइट से डाउनलोड किए गए संगीत पर नजर रखना बहुत कठिन है।
डिसूजा ने कहा कि आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने से ही पायरेसी पर रोक लग सकती है। इस बारे में कानूनी तौर पर छापे मारे जा रहे हैं। अभी तक आईएमआई करीब 12 हजार स्थानों पर छापे पडूवा चुकी है।