बाबा रामदेव ने किया केजरीवाल का समर्थन

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012 (00:10 IST)
FILE
सांसदों के खिलाफ बयान देकर विवाद पैदा करने वाले अन्ना पक्ष के सदस्य अरविंद केजरीवाल के समर्थन में योगगुरु बाबा रामदेव खड़े हो गए हैं।

गोवा में अवैध खनन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास रखने के बाद रामदेव ने यहां कहा कि केजरीवाल ने जैसी भाषा या शब्दों का इस्तेमाल किया है, उस पर आपत्ति हो सकती है लेकिन उनकी बात बिलकुल सही है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जो कहा है, उस बारे में कोई संदेह नहीं है। जब हम सांसद चुनते हैं तो हमें उनके खिलाफ बोलने का हक क्यों नहीं हो सकता है। केजरीवाल ने गाजियाबाद में एक रैली में कहा था कि बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे संसद में बैठे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें