भाजपा को पता था किसकी जान लेंगे नक्सली

गुरुवार, 30 मई 2013 (09:03 IST)
नीमच। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले की जानकारी मुख्यमंत्री रमनसिंह और उनकी सरकार को थी।

FILE
भूरिया ने कहा कि नक्सली हमला होता तो वे अंधाधुंध गोलियां चलाते, लेकिन वहां पर एक-एक कांग्रेस नेता को नाम लेकर ढूंढा जा रहा था। जिस-जिस को गोली मारी जा रही थी उसकी खबर सीएम आवास पर जा रही थी।

उन्होंने दावा किया सीएम आवास से राजनाथ को फोन कर पल पल की जानकारी दी जा रही थी।

भूरिया ने यह भी दावा किया कि भाजपा को पता था कि हमला होने वाला है। कौन-कौन किसको मारेगा, यह भी सरकार को पता था।

उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि जांच रिपोर्ट में रमन सरकार पूरी तरह से घेरे में नजर आएगी। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें