भारत में स्वाइन फ्लू के 145 मामले

सोमवार, 6 जुलाई 2009 (23:04 IST)
देश में सोमवार को स्वाइन फ्लू के कुल नौ नए मामलों का पता चला। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है।

इन नौ नए मामलों में से दो दिल्ली, जालंधर और मुंबई, जबकि एक-एक मामला कोच्चि, बेंगलुरु और गुड़गाँव में सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि देश में अभी तक स्वाइन फ्लू के कुल 145 मामलों का पता चला है। इनमें से 103 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। शेष 42 मरीज देश के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी भर्ती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें