पटना। भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर हमला बोला है।
उन्होंने मोदी की नियुक्ति पर कहा कि 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'। कभी भाजपा के घटक दल रहे जद (यू) के नीतीश कुमार ने कहा कि विभाजनकारी तत्वों को देश स्वीकार नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि हवा को बांधने की कोशिश हो रही है। नीतीश ने कहा कि उन्हें भाजपा के इस फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं है। हम स्थिति को तीन महीने पहले ही भांप गए थे, इसलिए एनडीए से अलग हो गए। (वेबदुनिया न्यूज)