राहत अभियानों के लिए मनमोहन ने दिए निर्देश

रविवार, 10 जुलाई 2011 (18:49 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तरप्रदेश में कालका मेल के डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना पर दु:ख जाहिर किया तथा रेल राज्य मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को राहत तथा बचाव अभियानों के लिए सभी संसाधन मुहैया कराने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, सिंह ने उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले स्थित मलवा रेलवे स्टेशन पास हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल के डिब्बे पटरी से उतर जाने और उसमें कई यात्रियों की मौत होने की घटना पर गहरा दु:ख और स्तब्धता जाहिर की है।

प्रधानमंत्री ने रेल राज्य मंत्री मुकुल रॉय और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल से बातचीत कर उन्हें निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में राहत तथा बचाव अभियानों के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

इस बीच, भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के अलावा बोर्ड के मैकेनिकल और इंजीनियरिंग मामलों के सदस्य, आरपीएफ के महानिदेशक और रेलवे स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं।

रेल राज्यमंत्री मुकुल रॉय ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25-25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

इस रेल हादसे में अब तक 35 यात्रियों की मौत होने और 120 अन्य के घायल होने की खबर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें