सहवास के बिना मगरमच्छ ने दिए अंडे!

मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (21:00 IST)
देश के एक अभयारण्य में बंद एकमात्र श्वेत मादा मगरमच्छ ने बिना सहवास के अंडे दिए हैं। ये प्रजाति सहवास आदतों से दूर रहने के लिए प्रसिद्ध है।

नर मगरमच्छों से अलग रह रही 33 वर्षीय गौरी ने भितरकनिका वन्यजीव अभयारण्य के मगरमच्छ अनुसंधान फार्म के बाड़े में करीब 30 अंडे दिए।

हालाँकि इन अंडों से बच्चे उत्पन्न नहीं होंगे। अधिकारियों के अनुसार गौरी के अलावा एक अन्य मादा मगर ने भी पिछले हफ्ते ऐसे अंडे दिए थे। अधिकारियों ने कहा कि अलग रह रहे सरीसृपों द्वारा अंडे देना एक दुर्लभ घटनाक्रम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें