सांसदों की वेतन वृद्धि का मुद्दा सुलझा

शनिवार, 21 अगस्त 2010 (12:47 IST)
FILE
सांसदों का वेतन तीन गुना बढ़ाए जाने के बावजूद इस पर असंतोष प्रकट करते हुए कई दलों के सदस्यों द्वारा पिछले दो दिनों से संसद की कार्यवाही बाधित किए जाने और लोकसभा में ‘लालू प्रसाद के नेतृत्व में नई सरकार’ गठित किए जाने के ‘स्वांग’ के बाद राजग संयोजक शरद यादव ने कहा कि यह मामला सुलझ गया है और अब संसद सामान्य रूप से चलेगी।

शरद यादव ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने आक्रोशित सदस्यों को आश्वासन दिया है कि वेतन वृद्धि मुद्दे पर उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा।

शरद यादव तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद, सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, लोकसभा में भाजपा के उप नेता गोपीनाथ मुंडे तथा बसपा नेता दारासिंह चौहान ने सुबह सदन के नेता प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी।

इस मुलाकात के बारे में शनिवार को लोकसभा की विशेष बैठक शुरू होने पर शरद यादव ने कहा कि सांसदो के वेतन संबंधी मुद्दा सुलझ गया है।

मुखर्जी के साथ मुलाकात में इन नेताओं ने भारतीय चिकित्सा परिषद विधेयक को जिस तरीके से सदन में कल पारित कराया गया, उस पर भी आपत्ति जताई। इस पर यह तय किया गया कि इस विधेयक पर नियम 193 के तहत सदन में चर्चा कराई जाएगी तथा चर्चा में सामने आने वाले सुझावों पर संसद के अगले सत्र में ध्यान में रखा जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें