जेल में मुख्तार अंसारी की मौत चुनावी मुद्दा-लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेल में मुख्तार अंसारी की मौत गाजीपुर लोकसभा में एक प्रमुख चुनावी मुद्दा है। मुखतार अंसारी के भाई और मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी चुनाव में 'न्याय' मांग रहे हैं। वो कहते हैं कि लोग उनके भाई की मौत के लिए ईवीएम बूथ पर उन्हें न्याय दें। अफजाल कहते हैं कि यह सच है कि मुख्तार को सरकार ने जेल के अंदर जहर देकर मार डाला था। मुझे सरकारी मेडिकल रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है क्योंकि वे खुद इसमें शामिल हैं। अगर हमारी सरकार बनती है, तो मुझ पर विश्वास करें, सच्चाई सामने आएगी और बड़े अपराधी जेल जाएंगे।
ALSO READ: भारतीय राजनीति के 10 बाहुबली जिन्होंने मचाई सियासत में खलबली!
वहीं अफजाल अंसारी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख़्तार अंसारी की मौत की मौत के बाद हमें कहा कि जाने वाला तो चला गया, लेकिन रमजान के उस महीने में जिस तरह से तुमने जहर देकर उसको मारा है, उसने शहादत का दर्जा पाया है। तुम लोग सामने से उसका मुकाबला नहीं कर सकते थे।