सोनिया ने भी कलमाड़ी को नहीं बुलाया

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (15:21 IST)
FILE
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय पदक विजेताओं से आज मुलाकात की लेकिन इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन समिति के विवादास्पद अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को नहीं आमंत्रित किया गया था।

देश का मान बढ़ाने वाले पदक विजेताओं से सोनिया गाँधी के अलावा राहुल गाँधी ने भी मुलाकात की। इस अवसर पर खेल मंत्री एमएस गिल और भारतीय जत्थे के मिशन प्रमुख भुवनेश्वर कालिता भी मौजूद थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या कलमाड़ी को बैठक में आमंत्रित किया गया था, कांग्रेस सूत्रों ने केवल यह कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से निर्धारित प्रोटोकाल का पदक विजेताओं के साथ सोनिया गाँधी की बैठक के दौरान पालन किया गया।

इससे पहले, कल प्रधानमंत्री के साथ पदक विजेताओं की बैठक में भी कलमाड़ी को नहीं बुलाया गया था। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि कॉमनवेल्थ गेम्स में अनियमितताओं को ढका नहीं जाएगा और दोषियों को दंडित किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें