जंग में सिपहसालार नहीं बदले जाते-जेटली

गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (09:11 IST)
FILE
अजनाला। भाजपा नेता अरूण जेटली ने कांग्रेस के उस निर्णय को निशाने पर लिया जिसमें पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पीछे करने और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को आगे लाने का कथित फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि युद्धस्थल या क्रिकेट मैच में सेनापति नहीं बदले जाते।

जेटली ने कहा कि इससे स्पष्ट तौर पर उनकी हताशा का संकेत मिलता है क्योंकि वह आर्थिक, प्रशासन एवं सुरक्षा मुद्दों पर बुरी तरह विफल रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पहरूए बदलकर लोगों का ध्यान बंटाना चाहती है लेकिन उसकी युक्तियां काम में नहीं आने वाली क्योंकि लोग कुशासन से आजिज आ चुके हैं।

अमृतसर से चुनाव लड़ रहे जेटली ने कहा कि टीवी विज्ञापनों में राहुल के चेहरे को बदलकर उनकी मां का चेहरा लाया गया है क्योंकि राहुल वोट हासिल करने के मामले में पर्याप्त प्रभावी नजर नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने दावा कि राष्ट्र परिवर्तन के मूड में है। लोग सशक्त, स्थिर एवं निर्णायक सरकार के लिए वोट देंगे। अपरिहार्य पसंद नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग होगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निरीह करार देते हुए जेटली ने कहा, प्रधानमंत्री को अपने अधिकतर निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष से मंजूर करवाने पड़ते हैं। सभी संवेदनशील विषयों पर सरकार से बाहर बैठे व्यक्ति के साथ विचार विमर्श किया जाता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें