स्वादिष्ट किब्बेह

2 व्यक्तियों के लि

सामग्रीः
70 ग्राम लैंब का कीमा, 20 ग्राम मक्खन, 10 ग्राम चिलगोजा, 10 ग्राम कॉर्नफ्लोर, 15 ग्राम भीगा हुआ बासमती चावल, 15 ग्राम धनिया, 20 ग्राम हरी मिर्च, 200 ग्राम मटन का कीमा, 20 ग्राम प्याज, 40 ग्राम लहसुन, स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च।

विधि
लैंब का कीमा बनाकर उसमें आधा मटन का कीमा, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया और भीगा हुआ बासमती चावल मिलाकर पेस्ट बना लें।

अब किब्बेह के अंदर भरने के लिए बचे हुए मटन कीमा को अच्छी तरह भून लें।

फिर चिलगोजा, नमक और सफेद मिर्च मिलाएँ। अब थोड़ा से बीफ पेस्ट लें और उसमें मटन कीमा भरें फिर किब्बेह को अपने पसंदीदा आकार में तैयार करके तल लें। गर्म-गर्म सर्व करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें