भारतीय छात्र की स्थिति में सुधार

ND

अमेरिका में एक कार द्वारा घसीटे गए आँध्रप्रदेश के भारतीय छात्र कादियाला मुरली कृष्ण की हालत में अब सुधार हो रहा है। छात्र की माँ के. स्वराज्यम ने इस संबंध में कहा कि मुरली के कुछ मित्रों ने उसकी हालत के बारे में सूचना दी और फिर मैंने उससे बात की। अब उसकी स्थिति में सुधार रहा हैं। आँध्रप्रदेश के गुंटूर जिले का निवासी मुरली (उम्र 25) यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिप्पी में कम्प्यूटर विज्ञान में एम.एस. कर रहा है। वह वहाँ अपना खर्च चलाने के लिए एक पेट्रोल पंप पर काम भी करता है।

उसके घरवालों के अनुसार 17 मई की रात एक अफ्रीकी अमेरिकी ने पेट्रोल पंप पर मौजूद शराब की दुकान से एक बोतल खरीदी और बिना पैसे दिए अपनी कार में बैठ गया। जब मुरली पैसे माँगने उस व्यक्ति के पास गया तो उसने उसे टक्कर मार दी और कार का दरवाजा तेजी से बंद कर कार चला दी।

इस पर मुरली का एप्रीन कार के दरवाजे में फँस गया और वह एक किलोमीटर तक कार के साथ घस‍ीटता चला गया। कार सिर्फ तभी रुकी जब रात में गश्त कर रही पुलिस ने उसे देखा।

वेबदुनिया पर पढ़ें