भारतीय डॉक्टर को लंदन में कैद

FILE

ब्रिटेन में प्रतिनियुक्ति पर गए एक भारतीय डॉक्टर को एक मरीज की बीमारी का ठीक से इलाज न करने के कारण हुई मौत की वजह से ढाई साल के कैद की सजा सुनाई गई है।

डॉक्टर बाला कोवल्ली, उम्र 64 को जून 2009 मे मरीज आंद्रे फेलो की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। शेफील्ड क्राउन कोर्ट ने कल ही डॉक्टर बाला को ढाई साल की कैद की सजा सुनाई। उन पर आपराधिक नजरअंदाजी का आरोप है।

डॉ. बाला पर आरोप था कि उन्होंने 42 वर्षीय आंद्रे के शरीर में डायबिटीज से संबंधित बनने वाले जहरीले एसिड को पहचाना नहीं और उसे सिरदर्द के कारण को अवसादग्रस्त बताया। अदालत का कहना है कि अगर डॉक्टर ने जांच कराई होती तो मरीज को इंसुलिन का इंजेक्शन दिया जा सकता था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें