मलयालम लैंग्वेज सोसायटी का गठन

ND

सिंगापुर में रह रहे भारतीयों ने स्कूलों में मलयालम भाषा का प्रचार-प्रसार करने के लिए मलयालम लैंग्वेज एजुकेशन सोसायटी का गठन किया है। इस कदम का स्वागत करते हुए विधि मंत्री के षणमुगम ने कहा ‘मलयालम की समृद्ध परंपरा है। मलयाली लोगों को चाहिए कि वह इसकी जड़ों को और गहरी बनाएँ।’

‘द स्ट्रेट टाइम्स’ के ऑनलाइन संस्करण में कहा गया है कि मलयाली स्वयंसेवक मलयालम भाषा को पढ़ाने के लिए एक स्कूल प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से सिंगापुर के ‘बोर्ड ऑफ टीचिंग एंड टेस्टिंग ऑफ साउथ एशियन लैंग्वेज’ के साथ काम कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें