मुस्लिम संगठनों ने दी बधाई

- सुनंदा रा

NDSUNDAY MAGAZINE
भारत के पहले चाँद मिशन चंद्रयान को भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में सराहा गया लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन स्थित दो भारतीय मुस्लिम संगठनों ने भारत के वैज्ञानिकों को बधाई दी, जिनकी वजह से इस मिशन की शुरुआत सफल रही।

अमेरिका स्थित इंडियन मुस्लिम काउंसिल के एक बयान में कहा गया कि परदेस में रह रहे भारतीयों के लिए यह गर्व का पल था। उधर, ब्रिटेन स्थित इंडियन मुस्लिम काउंसिल के अध्यक्ष मुहम्मद मुनाफ जिना ने कहा कि इस मिशन के बाद वे उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी भारत के हर कोने से उन्हें ऐसे सकारात्मक समाचार मिलेंगे।

साथ ही उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि मिशन में 12 सदस्यों की इंजीनियरों की टीम में खुशबू मिर्जा नाम की एक मुस्लिम महिला भी शामिल है जिसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और इससे उनकी खुशी दुगुनी हो गई है ।