अंतरराष्ट्रीय भगवान महावीर पुरस्कार सू की को

PR

पहला अंतरराष्ट्रीय भगवान महावीर शांति पुरस्कार म्यांमार के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली लोकतंत्र समर्थक नेत्री आंग सान सू की को देने की घोषणा की गई है। 11 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र के इस पुरस्कार की स्थापना पुणे के संगठन सरहद ने की है। यह पुरस्कार दक्षिण एशिया के उस शख्स को हर वर्ष प्रदान किया जाएगा, जो मानव के अस्तित्व की गरिमा के लिए समर्पित होकर कार्य करेगा।

सू की ने पुरस्कार के जवाब में लिखा है कि मुझे इस पुरस्कार के योग्य समझा गया, इससे मैं अभिभूत हूं। भारत और यहां की जनता के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा है। उन्होंने लिखा है कि अभी मेरे लिए म्यांमार से बाहर जाना संभव नहीं है। आप अगर तारीख बढ़ा सकें तो बेहतर होगा अन्यथा मैं अपने प्रतिनिधि को भेज सकती हूं। वैसे भारत आने में मुझे खुशी होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें