छह भारतीयों को मेलिंडा स्कॉलरशिप

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए दी जाने वाली प्रतिष्ठित बिल और मेलिंडा गेट्स स्कॉलरशिप इस बार छह भारतीय छात्रों को दी गई है।

35 देशों से चुने गए 90 छात्रों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहे छह भारतीयों में दिल्ली विश्वविद्यालय की लेक्चरर भर्दवई दत्ता, जेएनयू में पर्यावरण वैज्ञानिक यामा दीक्षित, दिल्ली विश्वविद्यालय की मैथ्यू माधवाचेरिल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही किरण राचुरी, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन की प्रीतिका प्रधान और जेएनयू के ही अनीश ‍‍विनायक शामिल हैं।

इन स्कालर्स को अप्रैल में हुए साक्षात्कार के बाद चुना गया था। ये सभी इस साल के सितंबर माह से पढ़ाई शुरू करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें