मनमोहन शोधार्थियों को छात्रवृत्ति देगा कैंब्रिज

ND

कैंब्रिज विश्वविद्यालय मनमोहन सिंह छात्रवृत्ति पाने वाले पहले तीन भारतीय छात्रों का स्वागत करेगा। तीनों छात्रों को मनमोहन सिंह छात्रवृत्ति दी गई है। इस छात्रवृत्ति का नाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखा गया है जिन्होंने इसी विश्वविद्यालय से 1950 के दशक में स्नातक की परीक्षा पास की थी।

इस छात्रवृत्ति के लिए जिन तीन छात्रों का चयन किया गया है उनमें बेंगलूर स्थित माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के नील दुग्गल, मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की जेसिका हरिया तथा कोलकाता स्थित कैंब्रिज स्कूल के रूद्रजीत बनर्जी शामिल हैं। इन छात्रों को मनमोहन सिंह अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2010 के तहत विश्वविद्यालय में उनके अध्ययन के दौरान धन मुहैया कराया जाएगा। इसमें उनके सभी खर्चे उठाए जाएँगे जिसमें शुल्क के अलावा प्रबंधन भत्ता भी शामिल होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति अलिसन रिचर्ड ने हाल ही में भारत दौरे के दौरान कहा था, ‘मैं इन प्रतिभावान युवकों को बधाई देते हुए बहुत प्रसन्नता महसूस कर रहा हूँ और उनके कैंब्रिज पहुँचने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा हूँ।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें