बीजिंग ओलिम्पिक खेलों की तैयारियों के सिलसिले में एक साथ खेलने उतरे भारतीय खिलाड़ियों लिएंडर पेस और महेश भूपति को इंडियाना पोलिस टेनिस चैम्पियनशिप के युगल मुकाबलों के पहले ही दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
'इंडियन एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पेस और भूपति की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को बुधवार को खेले गए पहले दौर में कनाड़ा के डेनियल नेस्टर और फ्रेडरिक नीमेयर की जोड़ी के हाथों 4-6, 6-3, 10-12 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
पेस-भूपति की शुरुआत ही गड़बड़ रही और वे पहला सेट 4-6 से हार बैठे। हालाँकि दूसरे सेट में वे वापसी करने में सफल रहे, लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में उन्हें एक बार फिर मात खानी पड़ी। पूरे मैच में कनाड़ाई जोड़ी पेस और भूपति पर भारी पड़ी और उसने हरेक मौके का पूरा लाभ उठाया।
इस हार से पेस और भूपति की तैयारियों को तगड़ा आघात लगा होगा। दोनों खिलाड़ियों ने ओलिम्पिक का युगल पदक जीतने के इरादे से कुछ टूर्नामेंट एक साथ खेलने का फैसला किया था और वे आर्डिना ओपन के फाइनल तक भी पहुँचने में सफल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें निराशा हाथ लगी।