विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के इस्तीफे को वहाँ का आंतरिक मामला बताया है।
मुखर्जी ने आज कहा कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है। मुशर्रफ के शासनकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंधों की शुरुआत हुई थी और मुझे उम्मीद है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगी।
उन्होंने पाकिस्तान में जल्दी ही सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि वहाँ के नेताओं के साथ मेरे अच्छे संबंध कायम हो गए थे। नवाज शरीफ से लेकर आसिफ अली जरदारी और यूसुफ गिलानी तक सभी से मेरी सौहार्दपूर्ण चर्चाएँ हुई हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे संबंध सुधारने के लिए सकारात्मक रख अपनाया जा सकेगा।