एयर एशिया ने अपने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है। इसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। अगले माह विशाखापट्टनम शहर तक एयरएशिया अपनी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है। एयर एशिया ने अपने नए उड़ान नेटवर्क में एक और नए रूट को शामिल करने के साथ एक रुपए प्रति किलोमीटर हवाई किराए ऑफर दिया है।