सड़क हादसे में 10 लोक कलाकार मरे

महाराष्‍ट्र में लोकगीत कलाकारों के दल को लेकर जा रही एक जीप के रविवार सुबह रायगढ़ जिले के वरांधा घाट में एक खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

घाट के मझेरी गाँव के पास एक तीव्र मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से जीप 60 फुट गहरी खाई में गिर गई। दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि लोकगीत कलाकारों का एक दल राजगढ़ के वघेरी गाँव में कल रात प्रस्तुति देने के बाद आज पुणे के भोर कस्बे के लिए निकला था। लोक कलाकार पुणे के चीखलगाँव के हैं।

यह भरूद मंडली सामाजिक संदेश देने वाले लोकगीत गाती है। भरूद में गायन के साथ साथ लोकनृत्य भी किया जाता है। खासकर वे गीत गाए जाते हैं, जिन्हें 16वीं सदी में संत एकनाथ ने लिखा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें