उमा ने गुजरात में उम्मीदवार हटाए

बुधवार, 28 नवंबर 2007 (23:06 IST)
भाजपा से सुलह-सफाई के संकेत देते हुए भारतीय जनशक्ति पार्टी प्रमुख उमा भारती ने अपनी पार्टी की गुजरात इकाई को विधानसभा चुनाव के अपने प्रत्याशी हटाने के निर्देश दिए।

उमा के गुरु पेजावर मठ के विश्वेशतीर्थ ने उन्हें निर्देश दिया था कि अपने प्रत्याशी हटाकर वे गुजरात में हिंदू ताकतों को एकजुट करें।

पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख चैतन्य शंभु महाराज को लिखे पत्र में उमा ने कहा कि अगर भाजश के चुनावी दौड़ में शामिल होने से राष्ट्र विरोधी तत्वों को बढ़ावा मिलता है तो पार्टी को अपने कदम वापस खींचने होंगे।

उमा ने कहा कि गुजरात की स्थिति बाकी देश से एकदम भिन्न है। इससे पहले भाजपा के पक्ष में अपने प्रत्याशी वापस लेने के सवाल पर उमा कभी नरम, कभी गरम नजर आ रही थीं। भाजश ने गुजरात में 60 प्रत्याशी उतारे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें