कंधामल दंगे का धर्मांतरण से संबंध नहीं

मंगलवार, 1 जनवरी 2008 (16:07 IST)
उड़ीसा सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि राज्य के कंधामल जिले में पिछले दिनों हुए दंगों का किसी भी स्तर पर धर्मांतरण से संबंध नहीं है।

राज्य के मुख्य सचिव अजित त्रिपाठी ने यहाँ पत्रकारों को बताया कि जिले में तीन स्थानों पर पिछले दिनों साम्प्रदायिक दंगे हुए है उनका संबंध धर्मांतरण से नहीं है।

उन्होंने बताया कि ब्रहमाणी गाँव पुलिस थाना क्षेत्र में हातापाड़ा में एक गेट लगाने के मामले में हिन्दू और ईसाई समुदाय के लोग झगड़ गए थे जबकि दसरिंगबाडी में स्वामी लक्षमणानंद सरस्वती पर हमले के कारण तनाव हुआ। कालाहांडी में 36 घंटे का बंद आदिवासियों ने रखा।

उन्होंने बताया कि तीनों घटनाओं का संबंध धर्मांतरण से नहीं है। मुख्य सचिव ने बताया कि इस मामले में 40 आपराधिक मामले दर्ज किए गए है और 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें