घृणा संदेश फैलाने वाले पत्रकार से पूछताछ

गुरुवार, 23 अगस्त 2012 (23:55 IST)
FILE
असम और म्यांमार में हुई हिंसा के विरोध में इंटरनेट पर कुछ समुदायों के खिलाफ घृणा संदेश का प्रसार करने वाले एक पत्रकार से यहां इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम ने पूछताछ की तथा उसके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क को जब्त कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर के मानगो थाना क्षेत्र के युवा पत्रकार शाहनवाज हसन के घर की आईबी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी ली। बाद में उसे मानगो थाना लाया गया, जहां स्थानीय पुलिस के दो आला अधिकारियों की मौजूदगी में उससे लगभग चार घंटे तक पूछताछ की गई।

आईबी टीम ने उसके मोबाइल फोन और कम्प्यूटर को खंगाला और हार्ड डिस्क को फारेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई। पूछताछ के बाद उसे निजी बांड भरवा कर छोड़ दिया गया।

उस पर आरोप है कि उसने इंटरनेट और मोबाइल के जरिये उत्तर पूर्व और म्यांमार के लोगों के खिलाफ घृणा संदेशों का प्रसार किया1 ज्ञातव्य है कि ऐसे ही संदेशों के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्वोत्तर के निवासियों का हाल में बड़ी संख्या में पलायन हुआ था। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा ने पत्रकार से पूछताछ की घटना की पुष्टि की है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें