प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को इजाजत नहीं

बुधवार, 6 अप्रैल 2011 (21:25 IST)
FILE
चुनाव आयोग ने बुधवार को केरल के कोट्टायम में एक स्कूल के मैदान में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की चुनावी सभा आयोजित करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया।

प्रधानमंत्री नौ अप्रैल को केरल का दौरा करने वाले हैं और उनका कोट्टायम के एमटी सेमिनरी स्कूल के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने नौ अप्रैल को स्कूल के मैदान में प्रधानमंत्री की सभा आयोजित करने के लिए कोट्टायम के जिलाधिकारी से अनुमति माँगी थी। जिलाधिकारी ने इस मुद्दे को चुनाव आयोग को भेज दिया था।

सूत्रों ने कहा कि आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक किसी भी शैक्षणिक संस्थान के प्रांगण में कोई भी चुनावी सभा करने की इजाजत नहीं है। गौरतलब है कि केरल में 140 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 अप्रैल को चुनाव होने हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें