बहरीन के 200 छात्र निष्कासित

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2007 (21:00 IST)
पुणे विश्वविद्यालय ने वीजा अवधि समाप्त होने के कारण बहरीन के 200 से अधिक छात्रों को निष्कासित कर दिया है। अल वफाक नेशनल इस्लामिक सोसायटी के अनुसार 200 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना नहीं भरने पर इन छात्रों को कार्रवाई का सामना करना होगा।

नेशनल इस्लामिक सोसायटी ने भारतीय राजदूत बालकृष्ण शेट्टी का ध्यान इस मामले की ओर आकृष्ट किया है।

'गल्फ डेली न्यूज' ने शेट्टी को यह कहते हुए उदधृत किया है कि हमारी जानकारी में यह मामला पहली बार आया है। भारतीय राजदूत के अनुसार उन्हें नहीं मालूम कि छा़त्रों को क्यों निष्कासित किया जा रहा है और उन पर जुर्माना क्यों लगाया जा रहा है।

शेट्टी ने कहा कि मामले की जाँच के बाद ही वह इस पर कोई टिप्पणी करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें