बाबरी विध्वंस मामले में सुनवाई 13 जुलाई को

बुधवार, 30 जून 2010 (08:51 IST)
अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई कर रही स्थानीय अदालत ने शेष बचे 23 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप तय करने के लिए 13 जुलाई की तारीख निर्धारित की है।

इनमें 15 अभियुक्त पेश हुए और छह की ओर से पेशी पर उपस्थिति में छूट देने की अर्जी प्रस्तुत की गई। दो अन्य अभियुक्त गैर हाजिर रहे, इनके लिए कोर्ट ने कहा है कि अगर दोनों अभियुक्त अगली तिथि पर उपस्थित नहीं होंगे तो इनकी जमानतें निरस्त कर दी जाएँगी।

विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (अयोध्या प्रकरण) वीरेन्द्र कुमार की अदालत में मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई।

सीबीआई के अधिवक्ता केपी सिंह ने बताया कि 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में विवादित ढाँचा विध्वंस संबंधी मुकदमा 197/92 यहाँ लखनऊ की इस अदालत में विचाराधीन है, जिसमें आरोप तय करने की कार्यवाही चल रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें