बैंसला ने महापड़ाव को खत्म किया

शनिवार, 1 अगस्त 2009 (10:47 IST)
राजस्थान के राज्यपाल एसके सिंह द्वारा आरक्षण विधेयक को कल मंजूरी देने के बाद गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने करौली जिले के पेंचला गाँव में छह दिनों से जारी महापड़ाव को शुक्रवार को समाप्त करने की घोषणा की।

बैंसला ने महापड़ाव को विजय एवं बधाई उत्सव में तब्दील करते हुए गुर्जरों को विशेष श्रेणी में 5 प्रतिशत आरक्षण मिलने का श्रेय इस आन्दोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों को दिया।

उन्होंने आरक्षण विधेयक को मंजूरी देने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राजस्थान के राज्यपाल एसके सिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज की एक माँग पूरी हो गई है और अब दूसरी माँग अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की जारी रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें