भाजपा को गरीबों की हाय लगी-लालू

सोमवार, 31 अगस्त 2009 (21:40 IST)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद प्रसाद ने भाजपा में चल रही उथल-पुथल पर सोमवार को कहा कि भाजपा और उसके नेताओं को गरीबों की आह लग गई है।

लालू ने कहा कि जो पार्टी खत्म होने की कगार पर है, मैं उसके जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहता। लालू ने अपने चुटीले अंदाज में कहा कि उनकी जैसी करनी है, वैसी ही भरनी है। बाबरी और गोधरा दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन दंगों के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हुई और लाखों गरीब प्रभावित हुए। उनकी ही आह भाजपा और उसके नेताओं को लगी है।

लालू ने कहा कि गोधरा दंगों के बाद अटलजी नरेन्द्र मोदी को हटाना चाहते थे, लेकिन आडवाणी उनको बचाते आए हैं। एक प्रश्न के उत्तर में राजग छोड़ गए पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन के बारे में लालू ने कहा कि उन्होंने अपना जनाधार खो दिया था।

बिहार में हड़ताली डॉक्टरों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी माँगें वाजिब हैं और इस पर प्रदेश सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें