माओवादियों ने रेल पटरियाँ उड़ाईं

सोमवार, 8 फ़रवरी 2010 (20:17 IST)
माओवादियों ने अपने खिलाफ केंद्र सरकार के प्रस्तावित आक्रामक अभियान के विरोध में पाँच राज्यों में अपने 72 घंटे के बंद के आह्वान के दूसरे दिन सोमवार को उड़ीसा में रेल पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया।

उड़ीसा में राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एस के पांडा ने बताया कि माओवादियों ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर हावड़ा..मुंबई रेल मार्ग पर भतुलत और जरैकेला के बीच विस्फोट से रेल पटरी को उड़ा दिया ।

बिहार में जमालपुर रेलवे स्टेशन के एसएचओ बिन्देश्वरी यादव ने बताया कि मुंगेर जिले में माओवादियों ने शनिवार की रात राजला और नरगंजो रेलवे हाल्ट के बीच एक पायलट इंजन को निशाना बनाया और पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया। इससे लोकल एवं लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया।

उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने अपने खिलाफ केंद्र के प्रस्तावित ‘ऑपरेशन ग्रीन हंट’ के विरोध में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में कल 72 घंटे के बंद का आह्वान किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें