मायावती के लिए माँगा एसपीजी कवच

बुधवार, 2 जनवरी 2008 (21:28 IST)
आतंकवादी संगठनों से बहुत अधिक खतरें का हवाला देते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मायावती के लिए विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) के कवच की माँग की है।

फिलहाल एसपीजी कवच का प्रावधान प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके परिवार के लिए ही है। केन्द्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता को 28 दिसम्बर 2007 को भेजे गए पत्र में उत्तरप्रदेश के मंत्रिमंडलीय सचिव शशांक शेखर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को आतंकवादी संगठनों से बहुत अधिक खतरा है।

पाकिस्तान में विपक्ष की नेता बेनजीर भुट्टो के कत्ल के एक दिन बाद भेजे गए इस पत्र में कहा गया कि मुख्यमंत्री को तुरंत एसपीजी कवच मुहैया कराया जाना चाहिए ताकि आठों पहर उनकी सुरक्षा की जा सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें