योगी की मौत की जाँच हो-भाजपा

रविवार, 16 नवंबर 2008 (20:37 IST)
दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए राजेन्द्रनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार पूरणचंद योगी की कथित आत्महत्या के मामले की पार्टी ने जाँच कराने की माँग की है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने यहाँ कहा योगी हमारे उम्मीदवार थे और उनकी जीत पक्की थी। उनके निधन की घटना को लेकर रहस्य है, इसलिए हम जाँच की माँग कर रहे हैं।

तीन बार विधायक रहे योगी के बारे में हुसैन ने कहा वे पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और तीन बार चुनाव में विजयी हुए। लोग चुनाव हारने पर दुःखी होते हैं। वास्तव में हुआ क्या हमें नहीं मालूम और ऐसे में मामले की जाँच किए जाने की आवश्यकता है।

भाजपा की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार विजयकुमार मल्होत्रा ने कहा वे योगी के निधन से स्तब्ध हैं।

पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन ने कहा वे पिछले 15 साल से योगी को जानते थे और दोनों ने विधानसभा में साथ काम किया। उन्होंने कहा पार्टी ने प्रतिबद्ध कार्यकर्ता खो दिया। हम वास्तव में स्तब्ध हैं।

योगी ने इन्द्रपुरी स्थित अपने निवास पर रविवार सुबह कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी आशा ने उन्हें कमरे की छत से लटका पाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें