राष्ट्रपति ने किया लेह का दौरा

बुधवार, 1 सितम्बर 2010 (22:46 IST)
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बादल फटने की घटना से प्रभावित लेह का बुधवार को दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को उनके पुनर्वास के लिए सभी तरह की मदद करने का भरोसा दिया तथा उनसे धर्य रखने की अपील की।

राष्ट्रपति ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के बाद यहाँ राहत शिविरों में रह रहे लोगों को शॉल और स्वेटर बाँटते हुए कहा कि इस त्रासदी के वक्त हम आपके साथ हैं। मैं आपसे मिलने आई हूँ। हमारा प्यार और सहानुभूति आपके साथ है।

शिविर में आपदा पीड़ितों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पुनर्वास के लिए हर संभव मदद दी जाएगी और देश उनके साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें