जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को गोनेर रोड गोविंदपुरा स्थित दुष्कर्म आरोपी आसाराम आश्रम की ओर से सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण में से सत्संग गृह और कुछ अन्य हिस्से को ध्वस्त किया।
प्राधिकरण सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण ने आश्रम प्रबंधकों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह कार्यवाही की है।
गौरतबल है कि दुष्कर्म आरोपी आसाराम के अनुयायियों ने करीब सात बीघा सरकारी भूमि पर कथित रूप से अतिक्रमण कर आश्रम, स्कूल, सत्संग घर और छात्रावास का निर्माण कर रखा है। (भाषा)