अनजानों को करते हैं पिंडदान

गया में एक व्यक्ति हैं, जो पिछले 6 वर्षों से ऐसे दिवंगत लोगों के लिए पिंडदान कर रहे हैं जिनसे उनका कोई संबंध नहीं है। वे अनेक दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों का पिंडदान भी कर चुके हैं।

गया शहर के रहने वाले श्री सुरेश नारायण पिछले 6 वर्षों से इन दिवंगत लोगों के लिए पिंडदान करते रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोगों के साथ मेरा भले ही खून का संबंध नहीं है, लेकिन इंसान होते के नाते मेरा उनके प्रति फर्ज तो बनता ही है। पेशे से व्यापारी श्री सुरेश अपनी जेब से पिंडदान के लिए खर्च करते हैं।

हजारों हिन्दू पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए गया आते हैं। फल्गू नदी पर इस श्राद्ध सत्र के दौरान हजारों लोगों का ताँता लगा रहता है।

श्री सुरेश ने कहा कि मैं अपने व्यस्तता भरे जीवन में समय निकालकर गुरुवार और शुक्रवार को इन मृतकों के लिए पिंड दान करता हूँ। मैंने हैदराबाद और समझौता एक्सप्रेस आतंकवादी वारदातों, बाढ़, आतंकवादी घटनाओं आदि में मारे गए लोगों के लिए पिंड दान किया है।

पिछले साल सुरेश ने मुंबई बम कांड के भुक्तभोगियों के लिए पिंड दान किया। वे कल्पना चावला के लिए पिंड दान कर चुके हैं

वेबदुनिया पर पढ़ें