जगन्नाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़

ND
गत दिवस जगन्नाथ मंदिर में भगवान की एक झलक पाने के लिए अपार भीड़ मची थी। गुंडिचा मंदिर में नौ दिन तक निवास के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं को स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार कर यहाँ वापस लाया गया था। 'सुना बेशा' के इस अवसर पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ थी।

इ: दौरान बंगाल के एक श्रद्धालु की जगन्नाथ मंदिर के समक्ष भीड़ में दम घुटने से मौत हो गई। एक पुलिस उप-निरीक्षक समेत छः अन्य अचेत हो गए। मृतक की शिनाख्त रामसिंह (45) बर्धमान के रूप में हुई है। वह अस्थमा का रोगी था। पहले छः लोग मारे गए थे।

इससे पूर्व दिन में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहा एक पुलिस उपनिरीक्षक भी रेलवे स्टेशन के निकट अचेत हो गया। उल्लेखनीय है कि रथयात्रा के प्रथम दिवस चार जुलाई को भगदड़ में छः यात्री मारे गए थे और सौ घायल हो गए थे। (-प्रे)

वेबदुनिया पर पढ़ें