औंधे मुँह गिरे शेयर बाजार

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (15:59 IST)
WD
FILE
वैश्विक शेयर बाजारों की बढ़त और अच्छे तिमाही नतीजों के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद यह तेजी गुल हो गई और बाजार औंधे मुँह गिरे। सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 15896 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39 अंक गिरकर 4712 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 250 अंकों से ज़्यादा की बढ़त लेकर खुला, जबकि निफ्टी 80 अंक उछलकर खुला, लेकिन बाजार की यह बढ़त कायम नहीं रह पाई और मुनाफा वसूली से बाजार लाल निशान में आ गया।

स्टरलाइट इंडस्ट्री, रिलायंस कैपिटल, ग्रेसिम इंडस्ट्री, आईसीआईसीआई बैंक, एसीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई, जबकि रिलायंस कम्यूनिकेश, आइडिया, सुजलोन, भारती एयरटेल, रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

वेबदुनिया पर पढ़ें