जीडीपी परिणाम से शेयर बाजार में बहार

सोमवार, 30 नवंबर 2009 (16:18 IST)
FILE
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी नतीजों से उत्साहित होकर बढ़त लेकर खुले और पूरे दिन कारोबार में मजबूती का रुख रहा। आज सेंसेक्स 294 अंक बढ़कर 16926 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 91 अंक बढ़ने के बाद 5033 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स 267 अंकों की बढ़त के साथ 16899 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 79 अंक बढ़कर 5021 के स्तर पर खुला। जीडीपी के बेहतर आँकड़ों से आज बाजार में खरीदार हावी रहे। मेटल, आईटी और कैपिटल गुड्स के शेयरों में अच्छी खरीद हुई।

आज के बाजार में सुजलोन, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जेपी एसोसिएट्स, टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई, जबकि पावर ग्रिड, हीरो होन्डा, पीएनबी, मारुति सुजुकी, सनफार्मिंड्‍स के शेयरों में आज गिरावट रही। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें