तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 74 अंक गिरा

मंगलवार, 4 दिसंबर 2007 (17:46 IST)
संसद में भारत-अमेरिका परमाणु सौदे पर चर्चा को लेकर देश के शेयर बाजारों में सतर्कता भरे कारोबार में पिछले दो दिनों से चली आ रही भारी तेजी को ब्रेक लगा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 74 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सात अंक नीचा रहा।

राज्यसभा में परमाणु मुद्दे पर बहस हो रही है। कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों की नजर उस तरफ रही। विदेशी बाजारों से मिश्रित समाचार रहे।

हालाँकि कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स सोमवार के 19603.41 अंक की तुलना में 100 अंक ऊपर 19707.59 अंक पर मजबूत खुला और मामूली सरककर 19707.86 अंक जाने के बाद बिकवाली के दबाव में टूटता हुआ नीचे में 19482.34 अंक तक गिरा और समाप्ति पर कुल 73.91 अंक अर्थात 0.38 प्रतिशत के नुकसान से 19529.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद निवेशकों का मझोली और लघु कंपनियों में आकर्षण अधिक देखा गया और इसी के परिणामस्वरुप बीएसई का रुख सकारात्मक रहा।

मिडकैप और स्मालकैप क्रमश: 140.28 तथा 170.31 अंक ऊपर रहे। धातु, पीएसयू, कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल वर्ग के सूचकांकों में अच्छी बढ़त रही, जबकि बैंकेक्स, आइल एंड गैस, रियल‍िटी और सूचना प्रौद्योगिकी नीचे आए। निफ्टी 6.65 अंक अर्थात 0.11 प्रतिशत अंक गिरकर 5858.35 अंक रह गया।

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम का यह बयान कि देश में पी-नोट्स पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सेंसेक्स को ऊँचा उठा पाने में सफल नहीं हो पाया। चिदंबरम ने कहा कि विदेशी निवेशक अब भी पंजीकरण कराकर शेयर कारोबार कर सकते हैं।

सत्र में बीएसई में 2864 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 1934 में लाभ, 878 में नुकसान और 52 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 13 फायदे, 16 घाटे तथा एक में कोई घटबढ़ नहीं हुई।

नुकसान वाली श्रेणी में सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.33 प्रतिशत टूटा। इसमें 2863.85 रुपए पर 68.35 रुपए निकल गए। सूचना प्रौद्योगिकी की अग्रणी टीसीएस का शेयर 2.22 प्रतिशत अर्थात 23.40 रुपए के नुकसान से 1029.55 रुपए का रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक, सत्यम कंप्यूटर, ओएनजीसी, रैनबैक्सी लैब, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और मारुति सुजुकी सेंसेक्स के नुकसान वाले पहले दस शेयरों में रहे।

फायदे वाली श्रेणी में टाटा स्टील 4.08 प्रतिशत अर्थात 34.25 रुपए बढ़कर 872.95 रुपए पर बंद हुई। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में 771.85 रुपए पर 20.95 रुपए अर्थात 2.79 प्रतिशत का फायदा हुआ।

भेल, अंबुजा सीमेंट, एलएंडटी, हिंडाल्को, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, विप्रो लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों की सूची में थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें