शेयर बाजार में हल्की नरमी

मंगलवार, 4 अगस्त 2009 (16:10 IST)
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सपाट हुई और दिन के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मुनाफा वसूली के कारण बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 93 अंक गिरकर 15831 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 31 अंक गिरकर 4681 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों से भारतीय बाजार का करोबार सीमित दायरे में रहा, लेकिन दोपहर बाद बाजार में मुनाफा वसूली हावी हो गई। फार्मा, आईटी, रीयल्टी स्टॉक में आज गिरावट रही, जबकि ऑटो इंडेक्स बढ़त में रहा।

आज के बाजार में बीपीसीएल, हिन्डाल्को, हिन्द यूनीलीवर, नाल्को, टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि टाटा पावर, सिपला, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें