शेयर बाजार साप्ताहिकी (27 से 30 जनवरी)

27 जनवरी से 30 जनवरी (मंगलवार से शुक्रवार) तक के सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त बढ़त देखी गई। मंगलवार को जहाँ सेंसेक्स 9004 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं शुक्रवार को यह 9424 के स्तर पर बंद हुआ।

इस तरह इस सप्ताह के अंत तक सेंसेक्स में 420 अंकों की बढ़त रही। इसी तरह मंगलवार को निफ्टी 2771 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं शुक्रवार को यह 2874 के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह सप्ताह खत्म होने पर निफ्टी में 103 अंकों की बढ़त रही।

पिछले सप्ताह शेयर बाजार की साप्ताहिकी में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी, लेकिन इस साप्ताहिकी में शेयर बाजार में रौनक लौट आई।

वेबदुनिया पर पढ़ें