सेंसेक्स 291 अंक उछला

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2009 (15:53 IST)
भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई और दोपहर को यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक रुझान के बाद सेंसेक्स और निफ्टी झूमने लगे। कारोबाअंमेसेंसेक्स 291 अंक बढ़ने के बाद 15689 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 87 अंक बढ़ने के बाद 4680 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबाशुरुआमेसेंसेक्स 64 अंक बढ़कर 15462 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के साथ 4613 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार एक निश्चित दायरे में रहकर ही कारोबार कर रहा था, लेकिन दोपहर बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली। इस तरह इस हफ्ते की शुरुआत से जारी गिरावट का सिलसिला आज थमा।

ऑटो, कैपिटल गुड्‍स और मेटल सेक्टर में आज अच्छी खरीदारी हुई।

एलएंडटी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, रैनबैक्सी लैब, मारुति, यूनीटेक, स्टरलाइट इंडस्ट्री के शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई, जबकि टाटा मोटर्स, गेल, सुजलोन, टीसीएस, भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें