बीएसई के सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती तेजी भले ही कायम नहीं रही, लेकिन यह 58 अंक की मजबूती के साथ 19795.87 पर बंद हुआ।
तीस शेयर आधारित सेंसेक्स में गुरुवार को लिवाली और बिकवाली का मिला-जुला रुख रहा। दिन के कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 20064.31 की ऊँचाई को छू गया।
कारोबारियों के अनुसार सेंसेक्स ने 19750 के मनावैज्ञानिक स्तर को लाँघ लिया और इससे लंबे समय तक अपेक्षित तेजी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सेंसेक्स ने 29 अक्टूबर के बाद छठी बार कारोबार के दौरान 20 हजार का मनोवैज्ञानिक स्तर लाँघा है। यह अलग बात है कि यह इसके ऊपर बंद नहीं हो पाया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6027.05 अंक की नई ऊँचाई को छू गया। अंत में यह 14.70 अंक की मजबूती के साथ 5954.70 पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में तेजी का असर स्थानीय बाजार धारणा पर रहा है। धातु तेल एवं गैस पीएसयू तथा उपभोक्ता सामान खंड के शेयरों में निवेशकों की मुनाफा बिकवाली के कारण हानि दर्ज की गई जबकि गत कुछ कारोबारी सत्रों में इनमें तेजी आ रही थी।
कारोबार का आकार आज बढ़कर 9762.59 करोड़ रुपए हो गया, जो बुधवार को 9410.33 करोड़ रुपए था। बिकवाली दबाव के चलते आरआईएल, ओएनजीसी एसीसी, बजाज ऑटो, भेल, ग्रासिम, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, सत्यम कंप्यूटर एवं विप्रो के शेयर हानि के साथ बंद हुए।