New Income Tax Bill 2025: बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने घोषणा की कि सरकार इस हफ्ते संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने जा रही हैं। यह नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा कानून में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा और इसे समझना आसान बनाने के लिए लगभग 3 लाख शब्द हटाए जाने की योजना है। वर्तमान में इनकम टैक्स कानून लगभग 6 लाख शब्दों का है, जिसे आधे से भी कम चैप्टर और शब्दों में परिवर्तित किया जाएगा।
New Income Tax Bill 2025 टैक्स व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आने का वादा करता है। 6 फरवरी को बजट सेशन के दौरान संसद में पेश होने वाला यह नया इनकम टैक्स बिल, मौजूदा टैक्स कानून को सरल और पारदर्शी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। टैक्सपेयर्स के लिए समझना आसान होगा और विवादों में भी कमी आएगी, जिससे भारतीय कर प्रणाली में सुधार की उम्मीद है।