गत विजेता अन्ना इवानोविच ने चोटों से उबरते हुए यहाँ इटली की सारा इरानी पर कड़े मुकाबले में 7-6, 6-3 से जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई।
तीसरे राउंड के लिए इस आठवीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी का सामना थाईलैंड की अनुभवी तमारीन तानासुगर्ण और फ्रांस की कैमिली पिन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने घुटने की चोट के कारण पिछले हफ्ते मैड्रिड ओपन में भी शिरकत नहीं की थी, लेकिन उन्हें चोट की समस्या नहीं हुई और उन्होंने पहले सेट में 3-1 से बढ़त बना ली।
चीन की 25वीं वरीयता प्राप्त लि ना 72 मिनट तक चले मुकाबले में पोलैंड की मार्ता डोमाचोवस्का पर 6-1, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में पहुँचने वाली पहली चीनी खिलाड़ी बनीं।
दूसरे राउंड में लि ना की भिड़ंत स्विट्जरलैंड की टिमिया बाकसिनस्की से होगी। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी चोट के कारण 2008 फ्रेंच ओपन में नहीं खेल सकी थी।
रूस की 17 वर्षीय अनास्तासिया पावलूचेंकोवा (27वीं वरीय) ने रोमानिया की लाओना रालुचा आलारू को 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई।
पुरुषों के तीसरे वरीय एंडी मुरे अपने अभियान की शुरुआत अर्जेंटीना के जुआन इग्नासियो चेला के खिलाफ करेंगे। जुआन पिछले वर्ष क्वार्टर फाइनल में पहुँचे थे।