शीर्ष वरीयता प्राप्त कोनेरु हम्पी को आईएस बैंक अतारुक महिला ग्राँप्री शतरंज टूर्नामेंट के चौथे राउंड में चीनी खिलाड़ी शेन यांग के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा और इसके साथ ही वह अंक तालिका में खिसककर संयुक्त तीसरे स्थान पर आ गईं।
चीन की ईफान हाओ ने स्वीडन की ग्रैंड मास्टर पिया क्रैमलिंग को हराकर इक्वाडोर की मार्था बाकुरो फिएरो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
हम्पी ने इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार ड्रॉ खेलकर कुल तीन अंक हासिल किए और झाओ ज्यू के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।