दुनिया भर में अपनी बाजुओं की ताकत का जलवा बिखेरने वाले ‘द ग्रेट खली’ को गुरुवार को पंजाब पुलिस ने सहायक उप निरीक्षक के पद से अनधिकृत अवकाश लेने के आरोप में निलंबित कर दिया।
पंजाब सशस्त्र पुलिस की 7वीं बटालियन के कमांडेंट अरुणपालसिंह ने बताया कि खली पिछले साल दिसंबर से ही छुट्टी पर हैं और उन्होंने पाँच साल की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। लेकिन उनकी इस अर्जी को स्वीकार नहीं किया गया और उसके कारण उन्हें उनकी सेवा से निलंबित किया जाता है।
सिंह ने कहा कि नियमानुसार दिलीपसिंह राणा (खली) आगे की छुट्टी के हकदार नहीं थे और अब उन्हें निलंबित करने के अलावा कोई और चारा नहीं है।
उल्लेखनीय है कि खली अप्रैल 2006 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में हैवीवेट चैम्पियन बने थे। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में भी हाथ आजमाए और ‘द लॉंगेस्ट यार्ड’ और ‘गैट स्मार्ट’ जैसी फिल्में कीं। वर्तमान में वे बॉलीवुड में भी शिरकत करने की योजना में जुटे हुए हैं। (भाषा)